सपा से राज्यसभा के लिए जया बच्चन ने किया नामांकन

लखनऊ। सपा (समाजवादी पार्टी) की राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में जया बच्चन ने अपना नामांकन दाखिल किया। जया शुक्रवार को लखनऊ पहुंची और विधानभवन के सेंट्रल हाल में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर डिंपल यादव, किरणमय नंदा, सुब्रत राय सहारा, सपा सरकार में मंत्री रहे मनोज पांडेय, राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

हालांकि इस मौके पर अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे। वो फूलपुर उपचुनाव के प्रचार के लिए फूलपुर में हैं। वहीं, शिवपाल यादव भी मौजूद नहीं थे। बता दें कि सपा ने कई बड़े दावेदारों की दावेदारी को नकारते हुए जया बच्चन को ही राज्यसभा में भेजने का फैसला किया था

जया बोलीं, क्‍या मैं सीनियर नहीं

नामांकन के बाद जया बच्चन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी के सभी नेताओं और नेताजी का बहुत-बहुत शुक्रिया। वहीं, नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा की जगह टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भी सीनियर हूं और किरणमय नंदा जी साथ में ही हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि सीनियर नेताओं को दरकिनार कर आपको टिकट दिया गया है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्या मैं सीनियर नहीं हूं।

E-Paper