हरदोई: चुनाव में पिटाई

एंकर—–हरदोई जिले में  अहिरोरी  और टोडरपुर दो  विकासखंड का चुनाव गर्मागर्मी और सत्ता की हनक तथा रसूख के बीच  संपन्न हुवा दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्यासी जीत गए तथा अहिरोरी में सपा समर्थको  की पिटाई भी कर दी गई—

-v,o–1—-हरदोई जिले में ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में दिखी सत्ता की हनक और सत्ताधारीरियो का रसूख –पुलिस  प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी  सत्ता के दबाव में बने मूकदर्शक और  दबाव में अपनी  ड्यूटी निभाते—-

 अहिरोरी ब्लाक में  सत्ता पक्ष के   समर्थको ने सपा समर्थित प्रत्यासी को पोलिंग बूथ में ही घुसने नहीं दिया यही नहीं उनके समर्थकऔर  वोटरो को भी वोट नहीं डालने दिए —- सपा वोटरों सत्ता के समर्थको ने पोलिंग बूथ तक पहुंचने ही नहीं दिया और रास्ते से ही  खदेड़ दिया —-पुलिस की आँखों के सामने भाजपा समर्थको ने  लोगो को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा कुर्सी से  और और लात घुसो से कई लोगो की  पिटाई की गई —-पुलिस के दरोगा और सिपाही खड़े तमाशा देखते रहे यही नहीं पुलिस ने सपा के ही समर्थको  को गिरफ़्तार कर अपनी फर्ज अदायगी भी कर दी—  साफ़ झलकी पुलिस में सत्ता की दहसत—– कई थानों की  फोर्स -तैनात की गई लेकिन उसका लाभ -;  सत्ता के प्रत्यासियो को मिला—- सपा के लोग आग बबूला  होकर  भाजपा  के खिलपह नारेबाजी करने लगे— लेकिन पुलिस ने उनसे ये हक भी झीन लिया और उसको वहां से -खदेड़ दिया  

—सपा प्रत्यासी – सत्यवती चीखती चिल्लाती रही की उसको अंदर नहीं जाने दिया गया लोग चिल्लाते रहे की उनको मारा गया लेकिन कोई भी कार्यवाही पुलिस ने सत्ताधारियो पर नहीं की

—-उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार से जब इस बावत बात की गई तो उन्होंने कोई जानकारी  होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़  कितने वोट पड़े है की देने लगे—सुनिए सपा प्रत्यासी हुए सपा समर्थको की बेबसी और नाइंसाफी की दर्द भरी कहानी उन्ही की जुबानी—

बाइट—-सत्यवती——सपा प्रत्यासी—-

बाइट—–गुड्डू पीड़ित लड़का  परिजन

बाइट—-पीड़ित बी डी  सी

बाइट——राकेश कुमार –उप जिलाधिकारी सदर हरदोई

_chunav me ladai-03a–visuval–

_chunav me ladai–001a–visuval–

_chunav me ladai–02a–visuval–

_chunav me ladai–byte–prtyasi parijan

chunav me ladai–byte–pidit bdc

chunav me ladai–byte–sapa prtyasi satyvati–

sdm sadar — byte–

E-Paper