कांग्रेस के पूर्व विधायक ने लगाया आरोप, कहा ‘सवर्ण को आरक्षण देकर केंद्र सरकार ने जुमला दिया है’

कांग्रेस के पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार ने कहा कि सवर्ण को आरक्षण देकर केंद्र सरकार ने जुमला दिया है।

वह एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों के साथ निजी क्षेत्र में नौकरी घट रही हैं। दलितों को उपेक्षित किया जा रहा है। दलितों की आवाज़ उठाने के लिए 20 जनवरी को हरिद्वार में दलित विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमें राज्यसभा टीवी चैनल के पूर्व कार्यकारी निदेशक उर्मिलेश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आदि शामिल होंगे।

उन्होंने ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार बाबा साहेब के लिखे संविधान को मिटाना चाहती है। सवर्ण को दिया आरक्षण देना जुमला है। 02 अप्रैल को भारत बंद के तहत हुए मुकदमे पर कोई करवाई नहीं हो रही है, बल्कि मुकदमे में दलितों का शोषण किया जा रहा है। देश में एक विशेष वर्ग का शोषण किया जा रहा है। बोलने की आजादी पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

E-Paper