अब चुनाव अधिकारियों को ट्रैक करेगा एप, छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने किया तैयार

मतदान से पहले या इसके बाद ईवीएम के साथ छेड़छाड़ को लेकर आने वाली शिकायतों को दूर करने की दिशा में चुनाव आयोग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने एक ऐसा एप तैयार किया है, जो चुनाव अधिकारियों को ट्रैक करने सक्षम है।

ऐसी खबरें आती रही हैं कि मतदान से ठीक पहले चुनाव अधिकारी ईवीएम के साथ नेताओं के घरों या उनके होटल में ठहरते हैं। इस शिकायत को दूर करने और चुनाव प्रक्रिया भेदभाव रहित बनाने के लिए इस एप को तैयार किया गया है। अब मतदान से पहले या बाद में चुनाव अधिकारी की लोकेशन इस एप के जरिये ट्रैक की जा सकती है।

इस साल होने वाले आम चुनाव से पहले राज्यों के चुनाव अधिकारियों की बैठक में इस एप को दिखाया गया। बैठक में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने इस एप की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मौजूद मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

E-Paper