इन्ट्रीगल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रगान पर लगायी गयी पाबंदी

लखनऊ।NKB:- देश मे अराजकता औऱ देशद्रोह का माहौल अब विश्वविद्यालय स्तर पर भी बिगाड़े जाने का कार्य शुरू हो चुका है!अल्पसंख्यक स्तर की इट्रीरीगल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आज एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, जिसमें राष्ट्रगान को सामुहिक तौर पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को गाने के तैयारी चल थी, लेकिन जब राष्ट्रगान की बात प्रबन्धक कमेटी को मालूम चली तो अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षकों सहित विद्यार्थियों को अपनी-अपनी फैकल्टी में जाने का हुक़्म जारी करते हुए चेतावनी दी गयी कि जो राष्ट्रगान में शामिल होगा उसके विरुद्ध गम्भीर एवं अनुशाश्नात्मक कार्यवाही की जायेगी, इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी की एक मेल साइट पर देखने को मिली है, जिससे यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल बना हुआ है!

अब देखना होगा कि क्या आज होने वाले राष्ट्रगान कार्यक्रम को सफलता मिल पाएगी, क्या शासन / प्रशासन और एचआरडी विभाग इन्टरीगल यूनिवर्सिटी में होने वाले राष्ट्रगान पर लगी रोक पर कोई ठोस कार्रवाई करेंगा!

E-Paper