दुनिया का सबसे छोटा पार्क 452 वर्ग इंच जमीन में बना, दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे

पोर्टलैंड की राजधानी ऑरेगोन में 452 वर्ग इंच क्षेत्र में बना मिल एंड्स पार्क दुनिया का सबसे छोटा पार्क है। इसमें सिर्फ एक पेड़ लगा है, वो भी क्रिसमस ट्री का। खास बात यह है कि इस पार्क को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। 

ऑरेगोन में स्थानीय लोगों का कहना है कि आमतौर पर यह पार्क बच्चों को ज्यादा पसंद आता है। लेकिन इस साल पार्क को देखने के लिए ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इसलिए ट्री को क्रिसमस से पहले ही सजा दिया गया है। 

E-Paper