इस बार क्रिसमस ट्री की जगह तुलसी की करो पूजा, योग वेदांत सेवा समिति ने स्कूली बच्चों से पूजन करवा कर किया जागरूक।

क्रिसमस डे से ठीक पहले स्कूली बच्चों को क्रिसमस डे की जगह तुलसी दिवस मनाने के लिए किया जागरूक, स्कूली बच्चे भटक रहे हैं क्रिसमस डे मना कर, क्रिसमस ट्री से नहीं आती सुगंध, प्लास्टिक के पौधे-फूल की बजह तुलसी की करनी चाहिए पूजा,,,,यह बातें अलीगढ़ के निजी स्कूली बच्चों को योग वेदांत सेवा समिति द्वारा बताए गए, और बच्चों से तुलसी पूजन भी कराया गया,,,,,!!

अलीगढ़ में इगलास के बुद्धसेन पब्लिक स्कूल व श्री राम इंटर कॉलेज में योग वेदांत सेवा समिति की ओर से क्रिसमस नहीं तुलसी पूजन दिवस मनाए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान बच्चों को तुलसी व गीता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान समिति के सदस्य राजू भाई व प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित किया, साथ ही बच्चों को योगा करना व माता पिता की सेवा करने के साथ ही बहुत जीवन से संवंधित महत्वपूर्ण बातें बताईं, बच्चों ने भी काफी उत्साह के साथ तुलसी पूजन किया, इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। समिति के संचालक ने कहा कि आज के बच्चे क्रिसमस जैसे कार्यक्रम मना कर भटकें नहीं इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,,,क्रिसमस ट्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्लास्टिक के पौधे-फूलों से कभी सुगंध नहीं आती है,,तुलसी के अनेकों लाभ है,,,।

E-Paper