चुनाव नतीजों पर आज़म खान ने कसा तंज, कहा भाजपा को इतनी सीटें भी ईवीएम में हेरफेर करके मिली

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मोहम्मद आजम खान ने बयान दिया है कि यह चुनाव न मंदिर के मुद्दे पर था और न ही मस्जिद के मुद्दे पर यह चुनाव जनता के छोटी-छोटी मांगों को लेकर था. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था देश के चौकीदार ने कुछ पूंजीपतियों को लुटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

वहीं उन्होंने चुनाव परिणाम पर कहा कि भाजपा को इतनी सीटें भी ईवीएम की बेईमानी से आई हैं, वरना भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता. आज़म खान ने कहा कि बच्चे ट्रेन के आगे आकर ख़ुदकुशी कर रहे हैं और मां अपने बच्चों का इलाज नहीं करा पा रही है. किसान आत्महत्या करने को विवश हैं . सरकार के जुल्मों से जनता त्रस्त हो गई है और अब सरकार के जुल्मों की सजा जनता सरकार को ही दे रही है.

आजम खान ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के चौकीदार ने कहा था कि मैं देश की रक्षा चौकीदार की तरह करूंगा, लेकिन अब वही चौकीदार देश को लुटवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. देश की क्या हालत हो गई है यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है. हर साल युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार द्वारा कोई वादा पूरा नहीं किया गया.

E-Paper