तेजस्वी का बंगला खाली कराने पहुंचा प्रशासन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की एक और परेशानी बढ़ गई है। ये परेशानी जुड़ी है उनके सरकारी बंगले से। बुधवार को तेजस्वी का बंगला खाली कराने के लिए कई अधिकारी उनके निवास स्थान पहुंचे। वहीं तेजस्वी इस वक्त नई दिल्ली में हैं। अब ये मामला बिहार विधानसभा में भी विवाद का मुद्दा बन चुका है। 

उनका बंगला पटना के देशरत्न मार्ग पर स्थित है। बंगले को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के आवास विभाग ने जिला प्रशासन को इस मामले में नोटिस जारी किया था। बंगला खाली कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा है। इन लोगों में भवन निर्माण के अधिकारी भी मौजूद थे।

बता दें कि तेजस्वी यादव के बंगले का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इसके अवाला वह इसे लेकर पहले ही बंगले के बाहर पोस्टर भी लगा चुके हैं। तेजस्वी को पहले भी कई बार बंगला खाली करने को कहा गया था। वहीं वह इस मामले में राज्य सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं।

E-Paper