लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे अनुग्रह उत्सव कार्यक्रम में मंच से बोलें श्री श्री रविशंकर

श्रीराम की जन्मभूमि तो वहां है और मंदिर तो बनेगा ये हम सुनते आए हैं लेकिन दोनों समुदायों में साम्प्रदायिक सौहार्द की बात हो :- श्री श्री रविशंकर

सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा वो लोग अभी तो मान लेंगे लेकिन आने वाले समय में उनकी पीढ़ियां फिर से विरोध में खड़ी हो जाएंगी
:- श्री श्री रविशंकर

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने फैसला तो दे दिया ।अगर मस्जिद और मंदिर बन जाए तो 50 हजार लोग सुरक्षा करेंगे ।वहां के लोगों ने मुझसे कहा यहाँ तो 22 मस्जिद हैं कहीं और बन जाए ये तो सुनहरा मौका है ।कितने सारे मुस्लिम भाई बहन और संगठन के युवा हमारे साथ आएं कश्मीर से कन्याकुमारी तक ।ये कांटा अब उखाड़ फेंक देना चाहिए :- श्री श्री रविशंकर

अगर हिन्दू समाज को जमीन मिले और मुस्लिम समाज को 4 – 5एकड़ फैजाबाद में जमीन मिल जाए वहाँ मस्जिद भी बन जाएगा ।आने वाली पीढ़ियों के लिए ये झगड़ा एक साथ खत्म हो जाएगा
:- श्री श्री रविशंकर

कुछ मुस्लिम पक्षकार कह रहे हैं कि हम पहले जीतेंगे फिर देंगे ।लोगों के मन में आघात आने के बाद देंगे ये तो बुद्धिमत्ता नहीं अहंकार है :- श्री श्री रविशंकर

कुछ लोग कहते हैं हम जीत के करीब हैं आप गुरूजी क्यों जाते हैं उनके पास हम जश्न मनाएंगे जीत का फिर तो दरार आ जाएगी :- श्री श्री रविशंकर

दोनों लोग उत्सव मनाएं ये मेरा विचार है जो बुद्धिमान है वो सहमत हो रहा है ,सुप्रीम कोर्ट भी चाहती है कि कोर्ट के बाहर समाधान कर लें :- श्री श्री रविशंकर

बहुत लोग डर कर बैठे हैं बहुत से चाहते हैं उलझन बनी रहे और उनका फायदा हो,हम सबसे मिलने को कह रहे हैं ,थोड़ा सब्र तो करो हमारा हाथ में लिया हुआ काम आजतक फेल नहीं हुआ
:- श्री श्री रविशंकर

E-Paper