छाया अफगानिस्तान से एक और जादरान, वेस्टइंडीज को अभ्यास मैच में हराया

तेज गेंदबाज दौलत जादरान की हैट्रिक की मदद से अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर अभ्यास मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को 29 रन से हराया. जादरान ने अपने पांचवें ओवर में शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पावेल और कार्लोस ब्रेथवेट को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की जिससे डकवर्थ लुईस पद्वति से 35 ओवरों में 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 26.4 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई.

 29 साल के दौलत जादरान अफगानिस्तान के जाने माने हरफनमौला खिलाड़ी है. वे अब तक 65 वनडे और 33 टी20 मैच खेल चुके हैं. गेंदबाजी में 63 पारियों में 5.37 की इकोनॉमी और 29.35 के औसत से कुल 90 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में 46 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 80.11 है और 18.12 के औसत से 435 रन बना चुके हैं जबकि 47 रन उनका उच्चतम स्कोर है. एक बार वे मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीत चुके हैं. 

28 मार्च 2001 को पैदा होने वाले मुजीब 16 साल और 252 दिनों में वनडे क्रिकेट खेलने वाले अफानिस्तान के सबसे युवा और दुनिया के 9वें सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. दाएं हाथ के इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया.

मुजीब हाल ही में तब ज्यादा चर्चा में आए जब उन्हें इस साल आईपीएल में प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ में खरीदा. मुजीब ने अपनी नीलामी को सही ठहराते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने 16 साल की उम्र में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिया. जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में युवा स्पिनर मुजीब जादरान ने 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया. शारजाह में खेली जा रही सीरीज में यह कारनामा किया था.

एक समय 82 रन पर आठ विकेट खो दिए थे अफगानिस्तान ने
इससे पहले शाई होप को आउट करने वाले जादरान ने सात ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये. वेस्टइंडीज की तरफ से इविन लुईस ने 36 और मर्लोन सैमुअल्स ने 34 रन बनाए. अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 25.4 ओवर में आठ विकेट पर 82 रन था. इससे बारिश से खेल रोकना पड़ा. वह आखिर में 35 ओवरों में नौ विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा. खेल शुरू होने के बाद गुलबदिन नैब (48) और समीउल्लाह शेनवारी (नाबाद 42) ने बाकी बचे 9.2 ओवरों में 81 रन जोड़े.

E-Paper