जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे और सांसद अंजू बाला ने विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

1—सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 49 हिन्दू जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार तथा दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह सांसद एवं जिलाधिकारी के सामने किया गया ।
एंकर—-जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से गांधी भवन परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद अंजूबाला, जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 49 हिन्दू जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार तथा दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह सांसद एवं जिलाधिकारी के सामने किया गया । इस अवसर पर सांसद, जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ो पर फूलों की बारिश कर आशीष दिया । कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि गरीब परिवारों के लड़के एवं लड़कियों की शादी कराने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ की गई है जिससे अधिक से अधिक गरीब परिवारों के लड़के -लड़कियों का विवाह सम्पन्न कराये जा सकेे जिलाधिकारी ने कहा मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 51 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है और नवविवाहित जोड़ों को उपहार के रूप में पूर्ति विभाग की ओर से गैस कनेक्शन एवं जिला पंचायत राज विभाग की ओर से इज्जत घर दिये जायेगें तथा शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का भी लाभ दिया जायेगा । विवाह समारोह में मा0 विधायक रजनी तिवारी व जिलाधिकारी ने  मुस्लिम जोड़ों को गैस चूल्हा प्रदान किये ।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, भगवान, सहायक निदेशक कुमकुम शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डा0 विनोद कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार बन्धु आदि मौजूद रहे ।
वाइट जिलाधिकारी पुलकित खरे
वाइट सांसद अंजू बाला
E-Paper