बता दें कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग साइट के जरिए हुई थी। दोनों को ही ब्लैक एंड वाइट जिंदगी जीना पसंद था और इसलिए दोनों एक दूसरे के काफी नज़दीक आ गए। एक इंटरवूयू में लिया ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि एक दिन ड्रवेन ने उनके सामने व्लड शेयरिंग का प्रस्ताव रखा और कहा कि ऐसा करने से दोनों का रिश्ता मजबूत हो जाएगा।
हालांकि लिया को ये बात थोड़ी अजीब लगी लेकिन फिर भी उन्होंने ड्रवेन की बात ली। इसके बाद ड्रवेन ने अपने हाथ को काटा और लिया को खून पीने के लिए। इसके बाद लिया ने भी खुद को काटा और ड्रवेन ने उनका खून पिया।
दोनों की मानें तो ऐसा करने से दोनों जादुई अनुभव हुआ जिसके बाद से दोनों ने एक दूसरे का खून पीने का नियम बना लिया। बता दें कि दोनों सप्ताह में एक बार अपने शरीर से खून निकालकर एक दूसरे से शेयर करते है और कभी-कभी तो सीधा वैम्पायर स्टाइल में खून पीते हैं।