शिवपाल यादव ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई, पर रखी बेहद कड़ी शर्त
प्रगतिशील समाजवादी के संरक्षक शिवपाल सिंह यादव ने 2019 के चुनाव में यूपी में संभावित गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई लेकिन इसके लिए उन्होंने बेहद कड़ी शर्त रख दी।
लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव में 50 फीसदी सीटें मिलें तो वह महागठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
शिवपाल ने कहा कि नहीं तो वह प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे और मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है। हम इसे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शान से मनाएंगे।
प्रसपा के चुनाव लड़ने से महागठबंधन को होने वाले नुकसान पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ नहीं है। उन्होंने दिसंबर में एक बड़ी रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने का भी वादा किया।