भाजपा ने तीसरी लिस्ट में घोषित किए 20 प्रत्याशियों के नाम

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. इन विधानसभा सीटों में से 19 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. साथ ही एसटी के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं.

तेलंगाना में राजस्थान के साथ ही सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. गौरतलब है कि राज्य में 12 नवंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम एकसाथ 11 दिसंबर को आएंगे. 

ईवीएम के गुलाबी रंग का कांग्रेस कर रही है विरोध 
वहीं, इन सबके बीच तेलंगाना में गुलाबी रंग से कांग्रेस खफा है. दरअसल, ईवीएम पर गुलाबी रंग के इस्तेमाल के निर्वाचन आयोग (ईसी) के कदम का कांग्रेस यह कहकर विरोध कर रही है कि इस रंग का संबंध सत्तारूढ़ टीआरएस से है. ईसी ने कहा कि यह सिर्फ प्रावधानों के अनुपालन में किया गया है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के मुख्य प्रवक्ता दासोजू श्रवण ने व्यंग्य किया,‘ऐसा लगता है ईसी को कोई गुलाबी रोग लग गया है.’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि ईसी का प्रतिनिधित्व कर रहे उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘गुलाबी’ रंग में 90 लाख मतपत्रों को छपवाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने गुलाबी मतपत्र शुरू करने पर खुलकर अपना विरोध जताया है क्योंकि इससे टीआरएस को चुनावी लाभ मिल सकता है.’

मतपत्र का रंग बदलने के लिए  करना होगा लोक प्रतिनिधि अधिनियम में संशोधन
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने लोक प्रतिनिधि अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम पर चिपके गुलाबी रंग के मतपत्रों से चुनाव कराने का फैसला किया है लेकिन मतदाताओं की पर्ची सफेद रंग की होगी. उन्होंने कहा, ‘मतपत्र का रंग बदलने के लिए लोक प्रतिनिधि अधिनियम में संशोधन करना होगा.’

E-Paper