झारखंड के हजारीबाग में हाथियों का उपद्रव, तीन लोगों को कुचल कर मार डाला

झारखंड के हजारीबाग में बड़कागांव के सीकरी पहाड़ के जंगलों में डेरा जमाए हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात सिमरा तरी गांव में जमकर उपद्रव मचाया। हाथियों के झुंड ने तीन ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला। इस दौरान हाथियों ने छह घरों को भी ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 8:00 बजे हाथियों को भगाने पहुंचे ग्रामीणों पर भी झुंड ने हमला कर दिया। हाथियों ने घेर कर 40 वर्षीय तुलसी महतो को पैरों तले कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर भगा दिया। लेकिन एक बार फिर रात करीब 12:00 बजे हाथियों के झुंड ने गांव पर हमला कर दिया और घर में सो रहे 40 वर्षीय तुलसी साहू को पटक-पटक कर मार डाला।

दो ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में कैंप कर रही है। अब हाथियों को भगाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर एक ही रात दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। हाथियों के डर से लोग अपने घर से बाहर रहने को मजबूर हैं। 

E-Paper