एंकर –अलीगढ़ में बीजेपी विधायक की गाड़ी ने दिव्यांग ई-रिक्शा चालक का किया एक्सीडेंट, चालक को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल में कराया भर्ती, विधायक की गाड़ी के चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजवीर सिंह दिलेर बीजेपी विधायक (इगलास) अभी जिलाधिकारी की मीटिंग में हैं मौजूद, थाना सिविल लाइन इलाके के तस्वीर महल के पास की घटना ।
visual…………..htyaaवीओ — अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के तस्वीर महल पर बीजेपी के विधायक राजवीर सिंह दिलेर की गाड़ी ने एक ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर घायल हो गया ई-रिक्शा चालक शरीर से दिव्यांग है यह हादसा होते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घायल पर व्यंग रिक्शा चालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है लेकिन दिव्यांग ई रिक्शा चालक अभी बेहोशी की हालत में बना हुआ है जिसका मेडिकल में उपचार चल रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी विधायक राजवीर सिंह दिलेर जो कि इगलास से विधायक हैं उनके गाड़ी चालक को थाना सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन इस संबंध में जब बीजेपी विधायक से जानकारी की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी एक्सीडेंट होने से इंकार कर दिया और मीडिया के कैमरे से बचकर भागते नजर आए जब वीडियो विधायक से इस घटना के संबंध में पूछ रही थी तभी मौके पर अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने विधायक को वहां से निकालने के लिए अपनी बयानबाजी शुरू कर दी आपको बता दें अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के सभी विधायक सांसद और जिलाधिकारी सहित समाज में अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने एक बार यह तक नहीं कहा कि उस दिव्यांग को देखलें की उसकी कैसी हालात है ।