इंदौर में स्वाइन फ्लू से हुई चौथी मौत

शहर में स्वाइन फ्लू से चौथी मौत हुई है। बरलई निवासी 48 वर्षीय महिला का स्वाब सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था, वहां से मिली जांच रिपोर्ट में महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि इसके पहले ही 5 नवंबर को महिला की मौत हो चुकी थी।

शहर में अब तक स्वाइन फ्लू के 12 मरीज मिले हैं। इनमें से चार दम तोड़ चुके हैं। विभाग ने अब तक 250 से ज्यादा मरीजों के स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

निजी अस्पताल को देंगे नोटिस

निजी अस्पताल स्वाइन फ्लू की जांच को लेकर अब भी गंभीर नजर नहीं आ रहे। महू नाका निवासी 42 वर्षीय महिला को 12 अक्टूबर को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया था। 13 अक्टूबर उसका सैंपल तो ले लिया गया लेकिन अस्पताल प्रबंधन उसे जांच के लिए भेजना ही भूल गया।

19 अक्टूबर को महिला की मौत के बाद 2 नवंबर को सैंपल जांच के लिए भेजा गया। अब मिली रिपोर्ट में महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉक्टर अशोक डागरिया ने बताया कि अस्पताल की इस लापरवाही को लेकर नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है।

E-Paper