सीएम रघुवर बोले, गरीबी मिटाने को आगे आएं नौजवान

 झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नौजवानों को गरीबी मिटाने के लिए आगे आने का अाह्वान किया है। उन्‍होंने राज्य के युवाओं को छह महीने से एक साल के अंदर गांवों से गरीबी मिटाने का टास्क सौंपा। वे रविवार को आर्यभट्ट सभागार में युवा समूह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन के क्रम में सीएम ने इस बाबत युवाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने औऱ स्वाबलंबन की योजना तैयार करने को कहा। प्रथम चरण में उन्होंने ऐसे युवाओं का चयन करने को कहा, जिनके पास खेती तक के लिए जमीन न हो।  इस दौरान उन्होंने 671 समूहों को प्रति समूह 25-25 हज़ार रुपए की सहायता राशि प्रदान की।

E-Paper