अमेरिकी विदेश मंत्रालय में पहली बार मनी दिवाली, 200 से अधिक मेहमान हुए शामिल

भारत और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने सोमवार को यहां रोशनी के पर्व दिवाली का जश्न मनाया जिससे विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच साझेदारी की ‘मजबूती’ की झलक मिलती है. अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना और उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में हुए दिवाली समारोह के मुख्य अतिथि थे. सुलिवान ने कहा कि विदेश मंत्रालय में दिवाली का जश्न भारत के साथ साझेदारी की मजबूती तथा सहिष्णुता, विविधता, आजादी और न्याय के साझा मूल्यों को दिखाता है.

समारोह में विदेश मंत्रालय तथा भारतीय दूतावास के अधिकारियों समेत करीब 200 मेहमान शामिल हुए. यह पहली बार है जब विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के सहयोग से दिवाली समारोह आयोजित किया. सरना ने कहा कि विदेश मंत्रालय में दिवाली का जश्न भारत और अमेरिका के लोगों के बीच बढ़ते आपसी संपर्क का संकेत है. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्रालय समेत अन्य क्षेत्रों में भारतीय मूल के नागरिकों की बढ़ती प्रतिष्ठा तथा उनके योगदान को पहचाने जाने का जिक्र किया.

सरना ने दोनों देशों के करीबी सांस्कृतिक रिश्तों और उनके बीच समानताओं को मान्यता दिए जाने के तौर पर साल 2016 में अमेरिकी डाक सेवा द्वारा जारी दीपावली के टिकट का भी जिक्र किया. सुलिवान ने दिवाली के मौके पर सभी भारतीयों को बधाई दी और इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भारतीय दूतावास तथा दक्षिण एशिया अमेरिकी कर्मचारी संघ का आभार जताया. इस मौके पर तबला तथा सितार पर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति भी दी गई.

E-Paper