गृह मंत्रालय ने लखनऊ के लिए ‘सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ को दी मंजूरी

सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम ‘सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी। इसके लिए 194.44 करोड़ रुपये ‘निर्भया फंड’ के तहत दिए जाएंगे।

लखनऊ इस योजना के लिए चयनित आठ शहरों में से एक है। इस योजना के तहत चुने गए अन्य शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरू और हैदराबाद है।

सेफ सिटी प्रोजेक्ट का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके लिए शहर में एक एकीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निकाय और यातायात विभाग की मदद ली जाएगी। जबकि शिकायतों का निपटारा करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की टीम बनाई जाएगी।

बसों में कैमरा लगाना, पेट्रोलिंग के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम, संवेदनशील जगहों की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था और वुमन पावर लाइन का इमरजेंसी नंबर 112 के साथ एकीकरण किया जाएगा।

E-Paper