पुलिस की मुस्तैदी की खुली पोल, पुलिस बूथ से 10 कदम की दूरी पर सेंध लगाकर हुई चोरी
हरदोई ht: में पुलिस की मुस्तैदी की पोल एक बार फिर खोल कर रख दी है पुलिस बूथ से महज 10 कदम की दूरी पर शहर के बीचोबीच इलाके में चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान में सेंध लगाकर हजारों की नकदी पार कर दी लेकिन 10 कदम पर बैठी पुलिस को कानो कान खबर तक न लगे सुबह दुकान खोलने आए दुकान के मालिक ने जब ताले टूटे देखे तो पुलिस को सूचना दी उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार लेने की बात जरूर कही है।
वीओ — मामला कोतवाली शहर इलाके के पॉश इलाका सिनेमा चौराहे का है जहां पर स्थित भारत पाइप ट्रेडर्स हार्डवेयर की दुकान है जिसमें सेंध लगाकर देर रात चोरों ने हजारों की नकदी गुल्लक तोड़कर पार कर दी चोरों ने पहले तो दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया 2 ताले तोड़ने के बाद जब उनको कामयाबी ना मिली तो उन्होंने दुकान के पीछे छत से सटी दीवार में सेंध लगाई और फिर उससे दुकान में अंदर दाखिल होकर हजारों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए दुकान से महज 10 कदम की दूरी पर पुलिस भूत बना हुआ है जहां पर बराबर ही पुलिसकर्मी रहते हैं एसएसपी हरदोई का दावा है बावजूद इसके पुलिस की मौजूदगी में सेंध लगाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल एसपी हरदोई आलोक प्रियदर्शी ने घटना का जल्द ही अनावरण करने की बात कही है