इस शख्स के सिर में हो रही थी बहुत जलन, टोर्च जलाकर देखा तो सभी हो गए हैरान
आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन बन चुका है जहाँ पर कोई भी खबर कम समय में ज्यादा से ज्यादा फेल जाती है. चाहे वो कोई वीडियो हो या देशभर में होने वाली अजीबोगरीब खबर. लोग ज्यादातर उन ख़बरों को पढ़ते हैं जो अपने आप में ही बेहद हैरान कर देने वाली और सबको चौंकाने वाली हो. कई ऐसी घटनाएँ भी लोगों को सुनने को मिलती है जिसपर यकीन कर पाना बिलकुल भी आसान नहीं होता.
ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर आसानी से वायरल हो जाती हैं और लोग इन्हें बेहद ध्यान से पढ़ते हैं क्योंकि उन्होंने आज से पहले ऐसी घटना के बारे में ना आज से पहले सुना होता है और ना ही देखा होता है. आज भी हम आपको एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हिल जाएँगे. दरअसल, ये मामला अंबिकापुर का हैं जहां 16 वर्ष का ये लड़का जमीन पर सो रहा था कि अचानक उसके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का है, जहां महज 16 वर्ष का लड़का किशोर अपने ही घर में एक दोस्त के साथ रविवार के दिन जमीन पर सो रहा था लेकिन अगले दिन सोमवार को अचानक सुबह-सुबह उसे ऐसा महसूस हुआ कि उसे किसी चीज़ ने काट लिया है. जिसके बाद उसने तुरंत ही अपने पिता को बताया और कहा कि पापा सर में बहुत तेज़ जलन हो रही है. फिर पिता ने उसके सिर में टॉर्च जलाकर देखा तो किशोर के सर में एक छोटा सा सांप घूम रहा था जिसे देखकर दोनों ही काफी घबरा गए और फिर घरवालों ने उस सांप को डंडे से बहुत मारा जिसके बाद सांप अधमरा हो गया और उसके बाद उस सांप को टोकरी में बंद कर दिया.
सांप के सर पर काटने के बाद किशोर को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया. पर जब तक किशोर अस्पताल पहुँचता उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी. इस घटना ने किशोर के परिवार वालों को गहरे सदमें में डाल दिया. पूरे परिवार ने अपना रो रो कर बुरा हाल बना दिया था.
ऐसा कहा जा रहा है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का रहने वाला 16 वर्ष के किशोर के घर उसका दोस्त आया हुआ था. रात को दोनों खाना खाकर जमीन पर ही सोए गए थे, जिसके बाद ये भयानक हादसा हो गया. लड़के की सिर्फ यही गलती थी कि वो खाट पर सोने के बाद अपने दोस्त के साथ जमीन पर ही सो गया.
परिवार के सदस्यों का कहना था कि पहले किशोर खाट पर ही सोया हुआ था लेकिन रात को नींद ना आने की वजह से वो जमीन पर ही अपने दोस्त के साथ सो गया. जिसके बाद किशोर को आधी रात में सांप ने डस लिया और अगले सुबह ही उसकी मौत हो गई.