किसी भी शहर में नई वाटर पाइपलाइन बिछाने का प्रोजेक्ट लेने को तैयार नहीं, जानें क्यों
शहर में नई वाटर पाइपलाइन बिछाने का प्रोजेक्ट रिजर्व प्राइस के फेर में फंसकर अटक गया है। निगम प्रशासन दो बार सात-सात करोड़ रुपये के टेंडर लगा चुका है, लेकिन काम करने के लिए किसी ने हामी नहीं भरी है। न तो कोई ठेकेदार काम करने को तैयार है, न ही कोई निजी कंपनी। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की अमरूत योजना के तहत निगम ने तैयार किया था। इसमें शहर में 21.34 करोड़ रुपये की लागत से गल चुकी वाटर सप्लाई पाइपलाइन बदलने और कुछ इलाकों में नई पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य है।
निगम की ओएंडएम ब्राच के एक्सईएन सतिंदर कुमार ने बताया कि पहली बार टेंडर किए जाने पर निगम को सात-सात करोड़ रुपये के दो अलग-अलग कामों के लिए दो-दो निविदाएं प्राप्त हुईं थीं। जबकि सात करोड़ रुपये के ही तीसरे काम के लिए कोई भी निविदा नहीं मिली थी। पहली बार रिस्पास नहीं मिलने पर दोबारा टेंडर लगाए गए जोकि बीते सप्ताह ही खोले गए थे। इस बार भी कोई रिस्पास नहीं मिला। इस बार तो एक ही काम के लिए दो निविदाएं मिलीं। अन्य दो कामों के लिए कोई भी निविदा नहीं मिली।
सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर किशोर बासल ने बताया कि अब तीसरी बार टेंडर करने से पहले इस मामलें में चंडीगढ़ से अप्रूवल ली जाएगी। अधिकारियों की मानें तो अमरूत योजना के तहत कराए जाने वाले इस प्रोजेक्ट का रिजर्व प्राइस काफी कम है। इसलिए कोई निजी कंपनी व काट्रेक्टर इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। 133 किमी पाइपलाइन पर होना है काम
इस प्रोजेक्ट के तहत पहले करीब 150 किलोमीटर पाइपलाइन पर काम किया जाना था। करीब 17 किलोमीटर पाइपलाइन अन्य योजनाओं के तहत बदले जाने के चलते अब 133 किलोमीटर वाटर पाइपलाइन पर काम करना शेष रह गया है। इन इलाकों में होना है काम
संतोषी नगर, अमरीक नगर, अजीत नगर, संजय गाधी नगर, रविदास कालोनी, मकसूदा रोड, इंदिरा कालोनी, मकसूदा चौक, कालिया कालोनी फेज-2, सेठ हुकमचंद कालोनी, सलेमपुर रोड न्यू शीतल नगर, न्यू गोबिंद नगर, गुज्जा पीर रोड, अशोक विहार, डोघरी मोहल्ला, दादा कालोनी कैनरा बैंक के पास, दादा कालोनी, राम नगर, शहीद बाबूलाभ नगर और न्यू एसबीएन, मधुबन स्कूल काला संघिया ड्रेन, शिव नगर, अमर नगर, राजा गार्डन, बैंक कालोनी, कबीर विहार, बस्ती बावा खेल, ओल्ड राज नगर, रोज गार्डन, पारस एस्टेट, बस्ती मिट्ठू, मदन विहार, न्यू रसीला नगर फेज-2, इंदर इंडस्ट्रियल एरिया, दिलबाग एक्सटेंशन, शिवजी नगर, कश्मीर कालोनी, न्यू हरगोबिंद कालोनी, घई नगर, न्यू उजाला नगर, अबादपुरा, तेज मोहन नगर, बूटा पिंड
रेड रोज कालोनी, दूरदर्शन एंक्लेव, अवतार नगर, न्यू सूरज गंज, टावर एंक्लेव फेज-3, टावर एंक्लेव फेज-2, बाबे नगर, देयोल नगर, सिल्वर रेजिडेंसी, बैंक एंक्लेव, सदर थाना, आंबेडकर नगर और प्रीत नगर, करोल बाग, मोती बाग, एकता नगर फेज-2, जोगिंदर नगर, होशियारपुर रोड और नंगल शमा चौक, न्यू दशमेश नगर, कबीर विहार, बडिंग गाव, एसएस करियाना स्टोर, लाडोवाली रोड लिंक कालोनी, अरमान नगर फेज-2, सन्नी प्राइम, डायमंड सिटी, न्यू गणेश नगर एंड तरन एंक्लेव, सैनिक विहार, धन्नोवाली कालोनी, दशमेश नगर फेज-3, सैनिक विहार एक्सटेंशन, ग्रीन एंक्लेव, कमल विहार, गुरु नानकपुरा, ऋषि नगर, रेहाजपुरा, राजिंदर नगर या कचहरी चौक, मयूर स्ट्रीट, अटवाल कालोनी, अर्बन एस्टेट फेज-वन, बीएमसी चौक टू बस स्टैंड, गुरु रामदास नगर, नीयर माडल टाउन ओएचएसआर मॉडर्न अस्पताल, विजय कालोनी, न्यू कलघीदार एवेन्यू, अर्बन एस्टेट फेज-2, दादा नगर मिट्ठापुर रोड, मिट्ठापुर, इंडस्ट्रियल एस्टेट, न्यू हरगोबिंद नगर, डोघरी रोड, बीडी स्टील एंक्लेव, अजीत नगर, संतोखपुरा, बलदेव नगर, विवेक नगर, नजदीक सलोनी नगर लम्मा पिंड चौक, गाधी नगर और लम्मा पिंड चौक।