नन्हे बेटे Zain और Misha के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आई मीरा राजपूत, देखिए तस्वीरें
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर को दूसरे बच्चे यानी Zain Kapoor को जन्म दिया. इससे पहले 26 अगस्त 2016 को शाहिद और मीरा के घर एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दी थी. जिसका नाम उन्होंने मीशा रखा था. हाल ही में मीरा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्होंने अपने बेटे को कंधे से लगा रखा था और बच्चे का मुंह अपने हाथ से पूरी ढक रखा था. बेटे के अलावा उनके साथ मीशा भी थी जिसे उनके बेबी सिटर ने गोद में उठा रखा था. इस वक्त अपनी फैमिली के साथ शाहिद नहीं थे. शायद वे इस वक्त अपनी फिल्म अर्जुन रेड्डी की शूटिंग में बिजी हैं.
बता दें, शाहिद ने ट्विटर पर बेटे की जानकारी देते हुए बताया था, “जैन कपूर यहां आ गया है अब परिवार पूरा है. सभी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. हम आनंदित हैं.
सभी को प्यार.”शाहिद ने पहली बेटी मीरा के नाम का पहला अक्षर ‘मी’ और शाहिद के नाम के पहले अक्षर ‘शा’ को जोड़कर ‘मीशा’ रखा गया था. अब उन्होंने अपने बेटे का नाम भी हटकर रखा है. ज़ैन एक अरेबिक शब्द है जिसका मतलब ‘ब्यूटी’ (सुंदर) होता है.शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली की रहने वालीं मीरा राजपूत से शादी की थी.