मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इन्वेस्टर्स समिट यूपी को समृद्घ बनाने की दिशा में एक प्रयास

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि इंवेस्टर्स समिट यूपी को समृद्घ बनाने की दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने में हमने प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम किया है।

सीएम ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रदेश में निवेशक निराश नहीं होंगे।

योगी ने कहा-

– इंवेस्टर्स समिट प्रदेश को बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकालने की एक कोशिश।

– पीएम मोदी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है।

– निवेशकों के लिए डिजिटल क्लियरेंस की स्कीम ला रहे हैं। जिसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी।

– सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए चार लाख 28 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। अभी तक इन्वेस्टर्स समिट में इतने के ही एमओयू साइन हुए हैं।

– योगी ने कहा कि अभी तक इस समिट में एक हजार 45 एमओयू साइन हुए हैं। जिससे चार लाख 28 हजार करोड़ का निवेश आएगा और प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए चार लाख 28 हजार करोड़ का बजट पेश किया है।  ये बताता है कि हम सही रास्ते पर हैं।

E-Paper