जिला अधिकारी के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान
सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान जिला अधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी संतोष रॉय, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार , ARTO सीतापुर महमूदाबाद ,पुलिस बल के साथ विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों ,टैक्सियों का औचक निरीक्षण किया पुलिस वा अधिकारियो के देख कर कुछ तो भागने मे कामियाब हुऐ और कुछ को पकडा गया तथा अनियमितता के कारण 4 बसों ,8 मोटर कैब ,2 वैन तथा 3 धान लदी पिकप को पकड़ा गया तथा कोतवाली महमूदाबाद के सुपर्द किया गया।