अमरोहा में पेड़ से लटका मिला पत्रकार का शव, घरवाले बोले- स्कूल मैनेजर ने की हत्या
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के साथ काम कर रहे पत्रकार की हत्या करके उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने स्कूल के मैनेजर पर उसकी हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस का कहना है कि पहली नजर में तो यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना आदमपुर इलाके के कस्बा आदमपुर का है. यहां पर रहने वाले राजेश अग्रवाल एक राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र से जुड़े हुए थे. बीते रविवार शाम से वह लापता थे और घरवाले उनकी तलाश में लगे हुए थे. सोमवार की सुबह किसी ने जानकारी दी कि राजेश अग्रवाल की बाइक गांव के पास आम के बाग के बाहर खड़ी है. इसकी सूचना के बाद पत्रकार राजेश अग्रवाल के परिवार वाले बाइक के पास पहुंचे. बाग के अंदर जाने के बाद पत्रकार राजेश अग्रवाल की लाश पेड़ पर लटकती मिली.
स्कूल मैनेजर के साथ अंतिम बार दिखे थे राजेश अग्रवाल
परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि राकेश अग्रवाल रविवार की शाम को लापता हो गए थे और उन्हें आखिरी बार स्थानीय स्कूल के मैनेजर श्याम गिरि के साथ बाइक पर देखा गया था. उनके भाई ने आरोप लगाया है कि श्यामगिरि ने ही उनके भाई को मार डाला और फिर उसे एक आत्महत्या का रूप देते हुए पेड़ पर लटका दिया. राजेश के उसके ऊपर लगभग एक लाख से ऊपर रुपए थे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.