मोदी सरकार के मंत्री ने मैदान में उतारे 56 प्रत्याशी
अब देश में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आ गए है और पांच राज्यों के लिए चुनावों की तारीखें भी घोषित की जा चुकी है। इन राज्यों में से एक बड़ा राज्य मध्यप्रदेश भी है। इस राज्य में भी चुनावों के लिए विभिन्न पार्टियों ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी है और हर पार्टी सत्ता में काबिज होने के लिए जीतोड़ कोशिशे कर रही है। लेकिन इसी बीच अब राज्य में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है।
मैदान में उतारे 56 प्रत्याशी:
दरअसल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) जो केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार का सहयोगी दल है, उसने अब मध्यप्रदेश में अलग से उतरने की घोषणा कर दी है जो बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। सिर्फ घोषणा ही नहीं बल्कि रालोसपा ने तो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने अपने 56 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी दी है।
विपक्ष की तरह देंगे चुनौती:
रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मोदी सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में अब यह बात तो साफ़ हो जाती है। केंद्र में भले ही रालोसपा और बीजेपी दोनों दल साथ ही लेकिन प्रदेश में रालोसपा बीजेपी के विपक्ष में लड़ कर उसे चुनौती पेश करेगी।