विधानसभा चुनाव 2018 : बीजेपी ने घोषित किए तीन राज्यों के उम्मीदवारों के नाम, जानिए किस-किस को मिला टिकट

 देश के पांच राज्यों में चुनाव बेहद नजदीक आ चुके है और इसे लेकर देश की सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है. इस कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी तीन राज्यों में अपने उम्मीदवारों की सूचि जारी की है. इस सूचि में बीजेपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. 

बीजेपी ने यह नाम हाल ही में हुई पार्टी की केंद्रीय बैठक में निर्धारित किये है. हालांकि इस वार्ता में केवल  तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के उम्मीदवारों को लेकर ही चर्चा की गई है. इस बैठक के बाद पार्टी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर के हालांकि, इस बैठक में केवल तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों को लेकर ही चर्चा की गई छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 77 पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है. इन नामों की घोसना पार्टी ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज़ जारी कर की है. 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई इस  पहली सूची में 25 सीटें युवाओं को, 14 सीटें महिलाओं को,  19 सीटें अनुसूचित जनजाति और ,10 सीटें अनुसूचित जाति को दी गई है. इसके साथ ही 53 सीटें किसान पृष्ठभूमि वालों को, , 3 सीटों पर मेडिकल पृष्ठभूमि वालों को और एक सीट पर पूर्व आईपीएस को दी गई गई है. 

E-Paper