INDvsWI: 10000 वनडे रनों के रिकॉर्ड पर विराट की निगाहें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज रविवार से गुवाहाटी में शुरू होने जा रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। इसी के साथ विराट की निगाहें सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने के स्पेशल रिकॉर्ड पर भी टिकी रहेगी।

विराट अभी तक 211 वनडे मैचों की 203 पारियों में 58.21 की औसत से 9779 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 35 शतक भी लगाए हैं। विराट को 10000 वनडे पूरे करने के लिए अभी 221 रन और बनाने है और उनके पास दुनिया में सबसे तेजी से 10000 वनडे पूरे करने का सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

सचिन ने 266 मैचों की 259 पारियों में 10000 वनडे रन पूरे किए थे। उन्होंने यह उपलब्धि इंदौर में 31 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। विराट के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 55 पारियां बची है वे इस वक्त जैसे फॉर्म में चल रहे है उसे देखते हुए उनके इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ही हासिल कर लेने की उम्मीद है।

सचिन का एक और रिकॉर्ड निशाने पर :

विराट वैसे तो सभी टीमों के खिलाफ रन बनाते आ रहे है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बल्ला जमकर रन उगलता रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 वनडे में 60.30 की औसत से 1387 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 9 फिफ्टी शामिल है, इस टीम के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 127 रहा है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तेंडुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 39 मैचों में 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए है। इसमें उन्होंने चार शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 141 रहा था। विराट को तेंडुलकर को पीछे छोड़ने के लिए अभी 187 रन और बनाने है। विराट के फॉर्म को देखते हुए इस सीरीज के दौरान उन्हें सचिन को पीछे छोड़ने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

 
E-Paper