चंबा में कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत और एक घायल
बीती रात्रि को चंबा ब्लॉक के कठुड़ नैचोली मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बीती रात को करीब तीन बजे कठुड़ नैचोली मोटर मार्ग पर एक कार (यूके 07 एपी 4001) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक संजय (25 वर्ष) पुत्र कुंदनलाल निवासी चंबा के ग्राम खोपड़ीधार फैगुल और शीशपाल (35 वर्ष) पुत्र राजू निवासी ग्राम टिंगरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील (30 वर्ष) पुत्र सुदामा रामपुर भंडार गांव गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को गजा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार तड़के राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों को खाई से निकाला गया। बताया कि कार में सवार तीनों लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।