सीतापुर: पकड़ा गया इनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी

सीतापुर में पिसावां मिश्रिख थाना क्षेत्र का एक पंद्रह हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने पकड कर कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल तथा कई थानों क्षेत्रों मे लूट के जेवर तथा हजारों रुपये की नगदी सहित लूट का मोबाइल बरामद करने का खुलासा किया है. जबकि साथी रात्रि का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कुतुबनगर चौकी प्रभारी एस आई.

अवधेश सिंह कांस्टेबल जय सिंह राहुल कुमार सुनील कुमार तथा नंद कुमार टीम ने गाढा बंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिस  मोहम्मद नगर गांव के पास तिराहा पर एक संदिग्ध की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल सवार  पंद्रह हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी को  चारों तरफ से घेर कर पकड लिया जिसके पास मौके पर नगदी तथा एक तीन सौ पंद्रह बोर का अवैध तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ.

थानाध्यक्ष ने बताया पकडे गयै अपराधी से कडाई से पूंछ ताछ हुई तो उसकी निसान देही पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राजे पुर गांव से अगस्त माह मे हुई  लूट मे ले जाई गई पायल तथा पच्चीस सौ रूपये इसी तरह पिसावां थाना क्षेत्र के पिपरी गांव मे  दो जुलाई को हुई नकबजनी मे गयी  दो जोडी पायल एक मोबाइल तथा थाना क्षेत्र के बहेरवा अगस्त माह मारपीट कर लूट मे उन्तीस सौ रूपये तथा मिश्रिख मे हुई.

लूट के सात सौ बरामद किया तथा लखीमपुर पुर जिला के नंबर यूपी 31 यू 8038 बरामद किया इस इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा साथी रात्रि का फायदा उठा कर भाग निकला थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पकडा गया अपराधी मिश्रिख थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर तथा पंद्रह हजार का इनामिया है. उन्होंने बताया जिस पर  शहर कोतवाली मे दो तथा मिश्रिख मे छह इमलिया सुल्तान पुर एक तथा पिसावां मे पांच मुकदमा लूट चोरी आदि के दर्ज है

E-Paper