कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर के सिधौली बस स्टॉप का किया अचानक निरीक्षण
सीतापुर सिधौली
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर के सिधौली बस स्टॉप का किया अचानक निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान बस अड्डा परिसर व् यूरेनल में गन्दगी देख मंत्री आपे से बाहर हो गये और एआरएम विनल राजन को जम कर लगाई फटकार लगाई वही यात्रीयो के बैठने वाली टूटी कुर्सिया देख जम कर बरसे और वहा पर बैठे यात्री से भी उनकी समस्याए भी पूछी को तत्काल ठीक करने को कहा?
