राशन माफियाओं को बचाने में लग गया महकमा

हरदोई से बड़ी खबर

हरदोई। राशन माफियाओं को बचाने में लग गया महकमा, राइस मिल में 10 करोड़ के लगभग सरकारी चावल पकड़े जाने का मामला,तीन गोदाम प्रभारियों को भेजा गया जेल,छोटी मछलियों का शिकार किया गया,बड़ी मछली प्रदीप गुप्ता समेत अन्य अभी भी फरार,काफी समय से प्रदीप गुप्ता कर रहा था सरकारी राशन की कालाबाजारी,सरकारी चावल को खुद के मिल से फिर सप्लाई करता था प्रदीप,हर महीने करोड़ों का खेल करता था प्रदीप,मामले में डीएसओ के साथ एफसीआई के जिला प्रबंधक की भूमिका पूरी तरह सन्दिग्ध।

 

E-Paper