नहर विभाग ने हरदोई में नाले से हटाया अतिक्रमण, गरजा बुलडोजर

पहले ही दिया जा  चुका है नहर के नाले पर हुए अतिक्रमण को लेकर नोटिस

108 अवैध  निर्माण कब्जेदारों का हटाया जाना है अवैध अतिक्रमण

अवैध तरीके से भू माफिया ने भेजे हैं नहर की जमीन पर प्लाट

लगातार अवैध नहर विभाग कि जमीनों पर बने मकानों पर चल रहा है बुलडोजर

एंकर:> हरदोई में शासन की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए डीएम के सख्त निर्देश के बाद शारदा नहर विभाग हरकत में आया है बताते चलें इससे पूर्व किसानों की शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए नहर का पानी टेल तक ना पहुंचने की समीक्षा डीएम ने की थी जिसमें नहर विभाग के द्वारा लगातार कागजों पर पानी टेल तक दौड़ाया जा रहा था लेकिन इस से उलट किसानों की फसलें पानी ना पहुंचने के कारण सूख रही थी मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एक सौ आठ अवैध निर्माणाधीन लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही थी जिस पर आज प्रशासन ने नहर के नालों के ऊपर हुए अवैध कब्जों को बुलडोजर से बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें गलत तरीके से नहर विभाग की जमीन पर बने हुए मकानों को बुलडोजर के माध्यम से प्रशासन गिराने का और हटाने का कार्य कर रहा है।

वीओ:> शासन की सख्ती और भू माफिया पर चल रहे लगातार हंटर को साफ तरीके से हरदोई में देखा जा सकता है शख्ती का खामियाजा नहर विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई कॉलोनी पर बुलडोजर के द्वारा निर्माणों को गिराकर उन्हें नहर विभाग की जमीन से हटाया जा रहा है और साथ ही इन अवैध कब्जेदारों पर एफआईआर कराई जा रही है।

फाइनल वीओ:> लोगों के द्वारा अवैध तरीके की जमीनों पर बनाए गए आशियानों पर चल रहे यह बुलडोजर पूर्ववर्ती सरकारों और भू माफिया के कुकृत्यों को बयां कर रहे हैं और साथ ही नहर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की गैर संवेदनहीन कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं जिसमें कागजों पर दौड़ रहा नहर का पानी भी शामिल है लेकिन शासन की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी की उत्तम कार्यशैली भी चर्चा का विषय बनी हुई है अब शायद किसानों के खेत पानी की कमी के चलते नहीं सूखेगें और  अवैध भूमाफिया और अवैध कब्जेदारों पर भी लगाम लगेगी।

बाईट:>महेंद्र कुमार गुप्ता ( सहायक अभियंता शारदा नहर )

बाईट:>ईश्वर वती ( अवैध निर्माण कर्ता )  

Byte-(Isar Vati-Avaidh Nirman Karta)

Byte-Mahendra Kumar Gupta(Sahayak Abhiyanta Sharda Nahar)

Visu-1

Visu-2

E-Paper