‘रणभूमि’ के लिए वरुण धवन ने मिलाया शशांक खेतान के साथ हाथ, ये है रिलीज डेट!
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के पास इस साल एक से बढ़कर एक फ़िल्में हैं. इस साल उनकी फिल्म ‘सुई-धागा’ और ‘अक्टूबर’ भी रिलीज होने वाली है. फैन्स को दोनों ही फिल्मों में उनका नया अवतार देखने को मिलेगा. वहीं अब वरुण धवन के हाथ एक और नई फिल्म लगी है. जिसके लिए उन्होंने शशांक खेतान के साथ हाथ मिलाया है. उनकी ये फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म का नाम ‘रणभूमि’ है.
बता दें कि कि वरुण धवन और शशांक ने एक साथ फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ में काम किया है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में आलिया भट्ट लीड रोल में थी
Booking you guys for DIWALI 2020 with #RANNBHOOMI – a big war film starring homeboy @Varun_dvn
This time, the men from ‘Dulhania series’ take a giant leap in their 3rd offering into a solid spectacle with a beating heart! More soon! @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan pic.twitter.com/2m3u8XFxUq
— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 19, 2018
खबरों की मानें तो शशांक के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रणभूमि’ बदले पर आधारित होगी. फिल्म ‘बदलापुर’ के बाद एक बार फिर वरुण एंग्री लुक में दिखेंगे. इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फ़िलहाल मेकर्स ने फिल्म की हिरोइन कौन होगी इस पर से पर्दा नहीं उठाया है.