Pakistan में 29.9 लाख अल्पसंख्यक मतदाता, आधे हिंदू

पाकिस्तान में 2013 के आम चुनाव के बाद अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या 27.7 लाख से बढ़कर 29.9 लाख हो गई है। कुल गैर मुस्लिम मतदाताओं में आधे हिंदू हैं। हाल ही में पाकिस्तान में की गई जनगणना में यह सामने आया है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग के दस्तावेज के मुताबिक, हिंदू मतदाताओं की संख्या 14.9 लाख है। सबसे ज्यादा हिंदू मतदाता सिंध प्रांत में हैं जहां उनकी संख्या करीब 13.9 लाख है। इसके अलावा पंजाब में 73 हजार 152 हिंदू मतदाता हैं।

Pakistan में 29.9 लाख अल्पसंख्यक मतदाता, आधे हिंदू

जबकि बलूचिस्तान में 22 हजार 766, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 4022, संघ शासित आदिवासी क्षेत्रों (एफएटीए) में 586 और इस्लामाबाद में 188 हिंदू मतदाता हैं। हिंदुओं के बाद ईसाइयों का स्थान है। पाकिस्तान में कुल 13.2 लाख ईसाई मतदाता हैं जिनमें 10 लाख पंजाब प्रांत में रहते हैं। इसके बाद सिंध में दो लाख नौ हजार 83 ईसाई मतदाता हैं। कुल एक लाख 19 हजार 749 अहमदी मतदाता हैं।जबकि सिख मतदाता 6193 हैं जिनमें केपी में 2597, सिंध में 1477, पंजाब में 1157, एफएटीए में 730, बलूचिस्तान में 225 और इस्लामाबाद में सात रहते हैं। पाकिस्तान में 1643 बौद्ध मतदाता हैं।

E-Paper