हरदोई पुलिस ने किया आधा दर्जन चोरियो का खुलासा
एंकर-सरकारी स्कूलों को अपना निशाना बनाकर स्कूल से चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर करीब आधा दर्जन चोरियो का खुलासा किया है।दविश के दौरान बादमशो ने की पुलिस पर कई राउंड फायरिंग, जिस दौरान दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।और चार बादमशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Vol——मामला कछौना थाना क्षेत्र का है।जहां पर सरकारी स्कूलों की चोरी आधा दर्जन घटनाएं पुलिस के लिये सर दर्द बनी हुई थी।इसी बीच पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक बाग में बैठे है।किसी घटना को अंजाम देने के लिये।सूचना मिलते ही कछौना पुलिस मौके पर पहुँच गयी।बादमशो ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते हुए।पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग भी की जिसके बाद पुलिस ने भी बादमशो को मुंहतोड़ जबाब देते हुए।चार बदमाश सुशील कुमार,प्रमोद,प्रेम नारायण,छोटे लाल आदि को गिरफ्तार कर लिया।संतराम,गुड्डू फरार हो गए।बादमशो के पास से एक प्रोजेक्टर,एक लेपटॉप,4सोलर पैनल,4 बैटरी,इन्वर्टर,सहित काफी अधिक मात्रा में सरकारी स्कूलों का चोरी हुआ समान बरामद किया है।घटना की जानकारी देते हुए एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि ये काफी शातिर बादमाश है।ये क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूलों को अपना निशाना बनाते थे.
बाइट–एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह