6 अक्टूबर, 2018 का दिन रहेगा इन राशि वालों के लिए शुभ, शुरू हो सकते है कई नए काम…
मेष :- आज का ग्रह-गोचर बिल्कुल अनुकूल , खासकर के रोमांस के लिए दिन अच्छा है, संतान प्राप्ति के भी बेहतरीन योग, यदि विद्यार्थी हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहतर है।
वृषभ :- कुछ मानसिक अशांति और पारिवारिक कलह से तनाव महसूस करेंगे, बिल्कुल हताश न हों शाम तक आपको अच्छे समाचार मिलेंगे।
मिथुन :- अपनी सौम्यता और मधुरता के कारण आज जहां जाएंगे वहीं आपकी जय-जयकार होगी। लोग आपकी बड़ी प्रशंसा करेंगे। लेकिन इससे आप ज़्यादा प्रफुलित न हों, क्योंकि रात्रि में थोड़ा तनाव रहेगा।
सिंह :- शासन-सत्ता का दुरुपयोग न करें, क्योंकि आज रोमांस में भी तनाव रहेगा, आपके कार्यालय में भी तनाव रहेगा तो बेहतर रहेगा आज कूल रहें, वही आपके लिए अच्छा है।
कन्या :- लाभ के बेहतरीन योग,जैसी चाहें सफ़लता आपकी प्रतीक्षा में है, यदि किसी को धन देना चाहते हैं तो आज बचें।
तुला :- सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करें, बिल्कुल अनुकूल रहेगा। अगर प्राइवेट जॉब में भी स्थान परिवर्तन चाहें तो बॉस से अप्रोच लगाएं काम बन जाएगा।
वृश्चिक :- अदम्य साहसी और पराक्रमी ग्रह मंगल आपके साथ खड़े हुए हैं भई इसलिए पूरा आनंद उठाएं। साहस-पराक्रम की वृद्धि, आज शाम तक बेहतरीन कामयाबी।
धनु :- शनि की साढ़े-साती से यदि आप डर रहे हों तो बिल्कुल डरने की ज़रूरत नहीं है, शनि देव आप पर कृपा बनाएं रखेंगे और शाम तक बेहतरीन समाचार मिलेगा, खूब ऊर्जा शक्ति का उपयोग करें।
मकर :- आप अपने ही स्वाभाव के कारण आज आर्थिक तंगी का शिकार हो सकते हैं। बेहतर है पैसा सोच-समझकर ख़र्च करें, कार्य में कोई समस्या नहीं है, कामयाबी मिलेगी।
कुंभ :- देखिए डरिएगा नहीं, लेकिन वाहन दुर्घटना का योग है, सावधानी से वाहन चलाएं, लड़ाई झगड़े से बचें, अगर किसी को लग भी जाए आपसे तो क्षमा मांगे और आगे बढ़ जाएं।
मीन :- कार्य व्यापार में बेहतरीन उन्नति, विदेश यात्रा के योग, शासन-सत्ता का पूरा सहयोग मिलेगा, जो नव दंपती हैं उनके लिए संतान सुख का भी योग है इसलिए भरपूर लाभ उठाएं।