गौशाला में कसाईयों ने काटी दो गाय, गांव के लोगों मे तनाव का माहौल, मौके पर पहुंची पुलिस

कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी द्वारा किया गया था गौशाला का निरीक्षण

मामला हरदोई जिले के कंडवना गांव का है जहां पर पूर्व में रही जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आवारा घूम रही गायों के लिए गौशाला का निर्माण कराया था वहां पर सैकड़ों गाय रहती है जिलाधिकारी के तबादले के बाद नए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गौशाला की दयनीय दशा देखते हुए उस का औचक निरीक्षण किया था जिसके बाद में वहां पर व्यवस्था सही रखने के आदेश भी दिए थे तथा गायों के चारे पानी के लिए भी व्यवस्था की गई थी इसके साथ ही जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ग्रामीणों के साथ एक गोष्ठी भी की थी जिसमें गांव वालों की राय भी मांगी गई थी फिलहाल इसके बाद आज इस वाक्य ने गांव को तनाव की ओर मोड़ दिया है गौशाला में 2 गायों को कसाइयों द्वारा काटा गया है फिलहाल मौके पर देहात कोतवाली पुलिस पहुंच गई है और मामले की तह तक जा रही है

E-Paper