डग्गेमार वाहनों पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही खुले आम खिड़कियों पर लटकते है यात्री

एंकर–अलीगढ़ में सरेआम डग्गेमार वाहन सड़क पर दौड़ रहे है। खुलेआम सवारियां भरी जा रही है,डग्गेमार वाहन की खिड़कियों पर लटके यात्री  लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है। ट्रैफिक पुलिस आंखे बंद की हुई है। थाने से सामने से डग्गेमार वाहन निकलते है, लेकिन पुलिस भी इनके आगे बेबस नजर आती है।

यात्री भी इन वाहनों पर खतरों की सवारी करते नजर आते हैं।ये डग्गेमार वाहन दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं। दुर्घटनाएं भी होती है, लेकिन जीटी रोड पर गाड़ियों पर लोग मौत की सवारी करते हैं।

हांलाकि ड्राइवर ने अपने बचाव में कह दिया कि सवारियां नहीं बैठाते है , तो मारते पीटते है, ट्रैफिक अधिकारी का कहना है कि समय समय पर कार्रवाई करते रहते हैं। आरटीओ विभाग के साथ मिल कर भी अभियान चलाया , ट्रैफिक अधिकारी ने कहा कि कुछ गाड़ियां होगी जो बिना परमिच के चल रही है, फिर से अभियान चला कर इन्हे रोका जाएगा।  

 
बाइट–अजीजुल हक एसपी ट्रैफिक अलीगढ 
E-Paper