महान ऑलराउंडर कैलिस ने कहा- मुझे पहले से पता था विराट कोहली क्या गुल खिलाएगा
विश्व क्रिकेट और दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते समय ही इस युवा बल्लेबाज की महानता का अंदाजा हो गया था।

42 वर्षीय कैलिस ने आगे कहा, ‘विराट की फिटनेस गजब की है और वह इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म करने के लिए बेकरार हैं। विराट कोहली जो भी चाहते हैं, वो हासिल कर सकते हैं।’
कैलिस का मानना है कि किसी भी बल्लेबाज में रन की भूख उसे बेहतर बनने में मदद करती है। कोहली के लिए जरूरी है कि वो फिट रहे। मौजूदा दृश्य को देखते हुए 29 वर्षीय कोहली वर्ल्ड के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और रनों के प्रति उनकी भूख बढ़ती जा रही है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा से भी कैलिस काफी प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा, ‘भुवी और इशांत को दक्षिण अफ्रीका में सफल होने के लिए परिस्थितियों से जल्द ही सामंजस्य बैठाना पड़ेगा। यह विदेशी पिच हैं, जिस पर वो खेलने के आदि नहीं हैं। उन्हें जल्द ही सीखना होगा कि यहां कैसे गेंदबाजी करना है। अगर वह सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं तो उनके लिए काफी फायदेमंद होगा।’