केवीएस और एनवीएस में निकली 14967 पदों पर बंपर भर्ती

केंद्रीय विद्यालयों (KVS) और नवोदय विद्यालयों (NVS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 14967 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सीबीएसई ने विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आज 14 नवंबर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी।

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार www.cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर उपलब्ध आवेदन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती का लक्ष्य केवीएस में कुल 9126 और एनवीएस में कुल 5841 पदों को भरना है।

केवीएस की रिक्तियां

पोस्ट नाम रिक्तियां

सहायक आयुक्त 08

प्रधानाचार्य 134

वाइस प्रिंसिपल 58

पीजीटी 1465

टीजीटी 2794

पीआरटी 3365

लाइब्रेरियन 147

गैर-शिक्षण पद 1144

कुल 9126

एनवीएस की रिक्तियां

पोस्ट नाम रिक्तियां

प्रधानाचार्य 93

सहायक आयुक्त 09

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) 1513

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) – आधुनिक भारतीय भाषा 18

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) 2978

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – तीसरी भाषा 443

गैर-शिक्षण पद 787

कुल 5841

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

केवीएस और एनवीएस में टीचिंग पदों के लिए निर्धारित योग्यता अलग-अलग है। पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और साथ में बीएड होना अनिवार्य है। वहीं टीजीटी पदों के लिए स्नातक डिग्री के साथ बीएड और कई विषयों के लिए सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। प्राथमिक शिक्षक यानी पीआरटी पदों के लिए उम्मीदवार को सीनियर सेकेंडरी के साथ डीएलएड या बीएलएड और सीटीईटी पेपरI पास होना आवश्यक है।

प्रधानाचार्य (Principal) के पद के लिए योग्यता उच्च स्तर की निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री और B.Ed. के साथ किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य के रूप में अनुभव होना चाहिए। इन योग्यता मानकों का पालन करते हुए उम्मीदवार संबंधित पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

पोस्ट समूह आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग फीस

सहायक आयुक्त, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य 2300 रुपये 500 रुपये

पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, प्रशासनिक अधिकारी आदि 1500 रुपये 500 रुपये

जूनियर सचिवालय सहायक, आशुलिपिक आदि 1200 रुपये 500 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक शून्य 500 रुपये

E-Paper