बिहार: महिलाओं ने फिर रचा इतिहास, दूसरे चरण में 74% वोटिंग के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंजियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दूसरे चरण में कुल 68.79% मतदान दर्ज किया गया। दोनों चरणों का औसत मतदान प्रतिशत 66.90% रहा, जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग 9.6% अधिक है।चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार राज्य में कुल 66.91% मतदाता भागीदारी दर्ज की गई, जिसमें महिलाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही।

महिलाओं की भागीदारी ने रचा नया इतिहास
इस चुनाव की सबसे बड़ी उपलब्धि रही महिलाओं की जबरदस्त भागीदारी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार,

पहले चरण में 69.4% महिला मतदाताओं ने वोट डाला,
दूसरे चरण में यह आंकड़ा बढ़कर 74.03% तक पहुंच गया,
जिससे कुल मिलाकर 71.6% महिला मतदान दर्ज किया गया।
वहीं पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 62.8% रहा। यह स्पष्ट करता है कि बिहार महिला मतदाता अब राजनीति की दिशा और राज्य के भविष्य को तय करने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

शांतिपूर्ण रहा दूसरा चरण, नहीं हुई कोई बड़ी हिंसक घटना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ADG कुंदन कृष्णन ने बताया कि दूसरे चरण में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद थी। उन्होंने कहा कि पुलिस तैनाती इतने सख्त स्तर पर किया गया था कि किसी भी क्षेत्र से हिंसा या नियम और कानून की बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली। ADG ने बताया कि इस बार उन इलाकों में भी मतदान हुआ, जहाँ पिछले दो दशकों से चुनाव नहीं हो पाए थे। पुलिस की प्रभावी रणनीति और लोगों के बढ़ते विश्वास के कारण ग्रामीण इलाकों में भी मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे।

नक्सलवाद और कट्टरपंथ पर काबू, जनता ने दिखाया भरोसा
ADG कुंदन कृष्णन ने यह भी कहा कि इस बार उग्रवाद और नक्सली प्रभाव लगभग समाप्त हो चुका है। कई वर्षों से प्रभावित इलाकों में भी लोग बिना डर के मतदान करने आए, जो राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता और भरोसे का संकेत है।

उन्होंने कहा, “इस बार का चुनाव प्रशासन, सुरक्षा बलों और जनता की साझी जीत है। बिहार ने यह दिखा दिया है कि लोकतंत्र की जड़ें अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं।”

चुनाव आयोग ने सुनिश्चित की हर सुविधा
7 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए बिहार चुनाव आयोग ने हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई थी।
हर बूथ पर रैंप, पानी, शौचालय, मेडिकल किट, और शेड व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, ताकि हर मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सके।

E-Paper