
दीपावली की रात की रंगीन आतिशबाजी अब बिहार के आसमान पर धुएं की परत बनकर छा गई है। Diwali 2025 के अगले ही दिन राजधानी पटना समेत कई शहरों में Air Quality Index (AQI) तेजी से गिरा है। दिवाली की देर रात से ही शहर के आसमान में धुंध और धुआं (smog and pollution) साफ नजर आने लगा था। सुबह जब लोग टहलने निकले तो हवा में भारीपन और हल्की चुभन महसूस की गई।
हवा की रफ्तार धीमी, प्रदूषित कण फंसे वातावरण में
Bihar Weather Update के अनुसार पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि दिवाली की रात के बाद हवा की गति में भारी कमी आई है। हवा महज 2-3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिससे धुआं और धूलकण वातावरण में फंस गए हैं। यही वजह है कि पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों में AQI 150 से 300 के बीच दर्ज किया गया है, जो ‘Moderate से Poor Category’ में आता है।
तापमान में हल्की बढ़ोतरी, ठंड अभी दूर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 अक्टूबर की सुबह वाल्मीकिनगर में न्यूनतम तापमान 20.4°C, जबकि पटना में न्यूनतम तापमान 24.7°C और अधिकतम तापमान 33.8°C दर्ज किया गया। हवा की मंद रफ्तार और हल्की गर्माहट के कारण वायु प्रदूषण के कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, जिससे Smog Layer और घनी हो गई है।