
सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां भाभी को भगा ले जाने वाले देवर की गर्दन उड़ाकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के थानों का पुलिस फोर्स पहुंची। यह सनसनीखेज मामला थाना क्षेत्र की चौकी नोनिया के नीमखेड़ा से सामने आया। यहां मंगलवार की रात को शुभम दांगी उम्र 28 साल को उसके चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह दांगी ने ही बका मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक का भाई रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
यह है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुभम दांगी अगस्त के महीने में अपनी भाभी यानी चचेरे बड़े भाई की पत्नी को भगाकर ले गया था। शुभम बीच-बीच में अपने घर आता जाता रहता था, लेकिन इन दोनों परिवारों के बीच में इसी घटना को लेकर रंजिश थी। बीती रात्रि शुभम को अकेला पाते ही सुरेंद्र और उसके परिवार के लोगों ने पीछे से हमला किया और फिर उसकी गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है गर्दन पर हमला करने से पहले आरोपी ने युवक पर बंदूक से भी हमला किया था। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही खुरई एसडीओपी सचिन परते, मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव, बरोदिया कलां चौकी प्रभारी धनेंद्र यादव सहित आसपास के थानों का अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब बुधवार की सुबह सागर से एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम पहुंचकर जांच करेगी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मामले में खुरई एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि आरोपी को ऐसा शक था कि उसकी पत्नी को मृतक शुभम अपने साथ ले गया है। उसकी पत्नी मायके में भी नहीं है। इसी शंका के आधार पर उसने इस घटना को अंजाम दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि गोली भी चलाई गई है। वैसे बका से गर्दन पर हमला किया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।