उत्तराखंड: शिक्षक आज से संभालेंगे प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक का प्रभार

राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक आज से प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक का प्रभार संभालेंगे। लंबित मांगों के लिए शिक्षकों ने प्रभार छोड़ दिया था। वहीं, पिछले एक महीने से अधिक समय से आंदोलनरत शिक्षकों ने आंदोलन भी स्थगित कर दिया है।

शिक्षक पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज हैं। उनका कहना है कि प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति का पद है, लेकिन विभाग की ओर से इन पदों पद पदोन्नति न कर विभागीय सीमित परीक्षा कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से न सिर्फ शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं, बल्कि परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्युली ने कहा, शिक्षक आज से आवंटित एवं सभी सामान्य कार्य करेंगे, लेकिन जिन शिक्षकों से प्रभारी के रूप में काम लिया जा रहा है। विभाग को उन्हें समान काम के लिए समान वेतन देना चाहिए। उन्होंने कहा, शिक्षकों की लंबित मांगों पर जल्द अमल न हुआ तो शिक्षक छुट्टी वाले दिन आंदोलन करेंगे। ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।

E-Paper