पीएम मोदी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) का उदघाटन करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुके देकर किया। मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो माटर् में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के तहत 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा। इस मेगा आयोजन का उद्देश्य केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और युवाओं, उद्यमियों व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म तैयार करना भी है। योगी सरकार की पहल से यह ट्रेड शो ‘क्राफ्ट, कल्चर और कुज़ीन’ के संगम का प्रतीक बनकर प्रदेश की विविध पहचान को दुनिया के सामने लाएगा।

पवेलियन में कारीगरों से मुलाकात करेंगे मोदी
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी उद्यमियों को संबोधन के बाद एक जिला-एक उत्पाद योजना के पवेलियन में कारीगरों से मुलाकात कर सकते हैं। करीब 10 लाख लोगों और 500 से अधिक विदेशी खरीदाराें के ट्रेड शो में शामिल होने का अनुमान है। ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर रूस है, लिहाजा 30 रूसी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल भी इसमें शामिल होेगा। 2,500 उद्यमी अपने उत्पाद और सेवाएं ट्रेड शो में प्रदर्शित करेंगे। शुक्रवार से औद्योगिक सत्र होंगे, जिसमें कंपनियां अपनी सेवाओं के अनुभव साझा करेंगीं।

E-Paper