यूपी: प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मानसून हुआ विदा, इस बार पांच फीसदी कम हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से मानसून ने बुधवार को विदाई ले ली। माैसम विभाग की मानें तो प्रदेश के बाकी बचे हिस्से से भी मानसून जल्द ही विदा ले लेगा। इस माैसमी बदलाव के बीच बंगाल की खाड़ी में उठे हलचल के असर से 25 से 28 सितंबर के दाैरान दक्षिण से मध्यवर्ती यूपी तक छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। बुधवार को प्रदेश के दक्षिणी जिले सोनभद्र में 16 मिमी बारिश हुई। बलिया, गाजीपुर के अलावा पूर्वी तराई के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच आदि इलाकों में भी छिटपुट बूंदाबांदी हुई। बृहस्पतिवार को भी इन हिस्सों में बूंदे पड़ने का पूर्वानुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में मानसून की विदाई हो चुकी है। गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमांचल और जम्मू एंड कश्मीर के कुछ हिस्सों से मानसून लाैट चुका है। उन्होंने बताया कि उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर से प्रदेश के दक्षिणी और मध्यवर्ती हिस्से में 25 से 28 सितंबर के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं। यूपी में अब तक पांच फीसदी कम हुई बारिश माैसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 24 सितंबर तक पूर्वी यूपी में 15 प्रतिशत कम तो पश्चिमी यूपी में 13 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। वहीं समूचे यूपी की बात करें तो अब तक पांच फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। राजधानी में आज और कल पड़ सकती हैं फुहारें राजधानी में बीते दो दिन से धूप और उमस का सितम जारी है। बुधवार को बादलों की माैजूदगी और पारे में हल्की गिरावट के बावजूद आभासी गर्मी और तेज उमस ने दिन में लोगों के पसीने छुड़ाए। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के असर से लखनऊ में 25 और 26 सितंबर को छिटपुट बूंदाबांदी के संकेत हैं। इससे फाैरी ताैर पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। तापमान में भी थोड़ी कमी आ सकती है। बुधवार को अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री गिरावट के साथ 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
E-Paper